News Josh Live, 11 Oct, 2020
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सीधा देश के करोड़ों किसानों तक पहुंच रहा है। इस योजना के तहत देशभर किसानों को केंद्र सरकार हर साल 6,000 रुपये देती है। जोकि तीन किश्तों में किसानों के बैंक अकाउंट में जमा हो जाता है। इस योजना कि किश्त हर साल अप्रैल, अगस्त और दिसंबर में ट्रांसफर की जाती है। 2020 में किसानों के खातों में दो किस्त भेजी जा चुकी है और अब सरकार तीसरी किस्त भेजने की तैयारी में है।
इस योजना को लेकर कुछ शिकायतें भी मिली थी। कई किसानों के खातों में ये रकम जमा ही नहीं हुई। क्योंकि उन्होने रजिस्ट्रेशन के दौरान छोटी मोटी गलती कर दी थी। ऐसे में अगर आप भी इस योजना के तहत दिसंबर में 2000 रुपये पाना चाहते हैं तो बिना किसी देरी के पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें। और घर बैठे-बैठे इस योजना का लाभ उठाये।
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
■ पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाए।
■ यहां दिए गए Farmer corner टैब में क्लिक करें।
■ फार्मर कार्नर टैब में new registration के विकल्प पर क्लिक करें।
■ इसके बाद अपका आधार नंबर एंटर करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
■ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूरी जानकारी भरें। इसमें अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी देनी होती है।
■ साथ ही किसानों को नाम, जेंडर, कैटेगरी, आधार कार्ड की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी देनी होगी।
■ इसके अलावा किसानों को जमीन का सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, जमीन का रकबा आदि की जानकारी देनी होगी।
■ सभी जानकारी भरने के बाद save के विकल्प पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म को submit करना करें।
■ इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
इस योजना की आवेदन प्रक्रिया बहुत आसान है लेकिन फिर भी कुछ लोग गलती कर देते है जिसकी वजह से उन्हें योजना का फायदा नहीं मिलता। लेकिन जो गलती कर चुके है वो आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ के जरिए आवेदन में की गई गलतियों को सुधार सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट के Farmer Corner में जाएं और Edit Aadhaar Details के विकल्प पर क्लिक करें। फिर गलत जानकारी को ठीक करें। और इस योजना का लाभ उठाएं।