जी हाँ अब TRAI ने सीम पोर्ट को लेकर काफ़ी बदलाव किए गए है
पहले जब ग्राहक SIM PORT का मेसेज भेजता था तो उसकी वैलिडिटी पंद्रह दिन की होती थी और वह कम से कम सात दिनो में दूसरी कम्पनी में पोर्ट होता है
अगर अब SIM PORT के लिए मेसेज करेंगे तो उसकी वैलिडिटी केवल चार दिन की होगी और दूसरे ओपरटोर में पोर्ट इन का टाइम दो दिन होगा ।
अगर पोर्ट करने में परेशानी आयी तो होगा जुर्माना
TRAI में यह बात को स्पष्ट कर दिया है की अगर किसी भी कम्पनी ने SIM पोर्टिंग रेकेस्ट को कैन्सल किया तो उस कम्पनी के ख़िलाफ़ कारवाई की जाएगी अगर कम्पनी किसी रिक्वेस्ट को कैन्सल करती है तो कम्पनी के ख़िलाफ़ 10 हज़ार तक का जुर्माना किया जाएगा