News Josh Live, 21 Oct, 2020
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत पात्र शिक्षकों राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो गई है और यह प्रक्रिया 2 नवंबर तक चलेगी।
विभाग के निर्देशानुसार 2 नवंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में विभाग की ओर से भी सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।
हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पात्र शिक्षकों को आवेदन करने के लिए विभाग की वैबसाइट आवेदन के लिए यहां क्लिक करें पर लॉग-इन करके ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन’ शीर्षक के अंतर्गत दर्शाए गए ‘स्टेट अवार्ड-2020’ नामक लिंक पर क्लिक करना होगा।
विभाग के आदेशानुसार 14 नवंबर 2020 के तहत जारी की गई पॉलिसी एवं मापदंडों का ध्यान पूर्वक विश्लेषण करें। विश्लेषण उपरांत आवेदक शिक्षक अपनी श्रेणी अनुसार आवेदन आवेदक द्वारा अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही उचित दस्तावेज जैसे कि प्रमाण पत्र, समाचार पत्रों की कटिंग, फोटोग्राफी, इत्यादि अपलोड करें। किसी भी दस्तावेज की पीडीएफ फाइल का साइज 2 एमबी अधिक न हो। अधिक होने पर उक्त फाइल गूगल ड्राइव पर अपलोड करते हुए उसका लिंक आवेदन पत्र में अंकित कर सकता है।
इसके बाद, विभाग द्वारा जारी की गई अवार्ड-पॉलिसी का विश्लेषण करके निर्धारित मापदंडों को अपनाते हुए तथा आवेदन में मांगी गई सभी जानकारियां देते हुए शिक्षक को वांछित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। प्रवक्ता के अनुसार पात्र शिक्षकों द्वारा वैबसाइट पर दिए गए लिंक पर 19 अक्तूबर से 2 नवंबर 2020 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।