चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने दीपावली सेे पहले सरकारी शिक्षकोंं का खत्म करवा दिया है। लंबे समय से अपनी पसंद के स्कूलों में जाने का इंतजार कर रहे सरकारी शिक्षकों का सपना जल्द पूरा होने वाला है। दीपावली से पहले आनलाइन स्थानांतरण शुरू हो जाएगा। 11 नवंबर से आनलाइन तबादलों की प्रक्रिया शुरू होगी जो पहली दिसंबर तक चलेगी। शिक्षा विभाग ने आनलाइन तबादलों का शेड्यूल जारी कर दिया है।
कब किसके होंगे तबादले
- 11 से 17 नवंबर पहले चरण मौलिक स्कूल हेडमास्टर के तबादले होंगे
- 18 से 24 नवंबर तक दूसरा चरण प्रिंसिपल, मुख्य अध्यापक, पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) और सीएंडवी (भाषा अध्यापक) के तबादले होंगे
- 25 नवंबर से पहली दिसंबर तीसरा चरण टीजीटी (टे्रेंड ग्रेजुएट टीचर), जेबीटी (जूनियर बेसिक ट्रेंड) और मुख्य शिक्षक के तबादले की ड्राइव चलेगी
जिला शिक्षा अधिकारियों को दस नवंबर तक डाटा दुरुस्त करनेे के निर्देश
वहीं, शिक्षा निदेशालय द्वारा कई नोटिसों के बावजूद फरीदाबाद, झज्जर, जींद, सिरसा और रेवाड़ी को छोड़कर किसी भी जिले में एमआइएस पोर्टल पर शिक्षकों तथा रिक्त पदों का ब्योरा अपडेट नहीं हुआ है। कई स्थानों पर एमआइएस पर शिक्षकों का डाटा और एचआरएमएस पर विद्यालयों का डाटा मैच नहीं हो रहा, जिससे ट्रांसफर ड्राइव शुरू करने में दिक्कतें आ सकती है। मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी मौलिक जिला शिक्षा अधिकारियों को दस नवंबर तक डाटा दुरुस्त करनेे के निर्देश दिए हैं। साथ ही डाटा अपडेट कर रिपोर्ट नहीं भेजने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।