News Josh Live, 10 Nov, 2020
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
1. एसपी, आरटीसी, भोंडसी श्रीमती नाजनीन भसीन, जिनके पास कमांडेंट, द्वितीय आईआरबी, भोंडसी का अतिरिक्त प्रभार भी है, को एसपी, आरटीसी, भोंडसी और कमांडेंट, द्वितीय आईआरबी, भोंडसी, गुरुग्राम लगाया गया है। साथ ही उन्हें एसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
2. कुरुक्षेत्र के एसपी राजेश दुग्गल को झज्जर का एसपी लगाया गया है।
3. झज्जर के एसपी हिमांशु गर्ग को कुरुक्षेत्र का एसपी लगाया गया है।