News Josh Live, 12 Oct, 2020
राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से रोजाना कोई ना कोई हत्या या आत्महत्या का मामला सामने आ ही जाता है। वहीं अब साइबर सीटी गुरुग्राम से शनिवार की रात को दो अलग-अलग जगहों पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जिसमें एक छात्र और एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली।
फिलहाल दोनों की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं लग पाया है। बता दें कि एक घटना सेक्टर 52 की है जबकि दूसरी घटना वजीराबाद की है। थाना प्रभारी दिनकर ने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है और दोनों की आत्महत्या की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 52 के आधुनिक अपार्टमेंट में एक 22 वर्षीय छात्रा ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का पिता विदेश में रहता है जबकि मां साथ में रहती है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
दूसरी घटना वजीराबाद इलाके की है। यहां पर 22 वर्षीय छात्र विशाल ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। सेक्टर 53 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।