News Josh Live, 29 Oct, 2020
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो IAS अधिकारियों को उनके वर्तमान जिम्मेवारियों के अलावा अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
सूक्ष्म सिंचाई प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव तथा हरियाणा राज्य लघु सिंचाई एवं नलकूप निगम लिमिटेड (एचएसएमआईटीसी) के प्रबंध निदेशक और कमांड एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (सीएडीए) के प्रशासक श्री पंकज को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा नागरिक संसाधन सूचना विभाग के निदेशक तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
देंखे आदेश