News Josh Live, 25 Oct, 2020
पलवल शहर में दो युवतियों के संदिग्ध हालात में लापता होने का मामला सामने आया है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने दोनों युवतियों की अलग-अलग जगह पर लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहली घटना में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी 22 अक्टूबर को घर से कॉलेज के लिए गई थी, लेकिन वापस घर नहीं आई। बेटी को तलाश रहे हैं, उन्हे शक है कि चांदहट निवासी युवक उसे शादी के लिए बहला फुसला कर ले गया है।
वहीं दूसरी घटना कैंप थाना इलाके की है। यहां पर एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 21 अक्टूबर को शाम को बिना बताए घर से चली गई। जिसको काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है।
पहले मामले में जांच अधिकारी हरपाल के अनुसार दोनों आरोपितों के खिलाफ अपहरण किए जाने संबंधी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं कैंप थाने के जांच अधिकारी अमित ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।