News Josh Live, 09 Oct, 2020
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में शादी के 6 महीने बाद ही विवाहिता के अपने प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि 2 सितंबर को उत्तर प्रदेश के शामली से लापता ही लड़की को काबू किया गया।
शिकायतकर्ता सचिन ने पुलिस को बताया था कि उसकी शादी 6 माह पूर्व हुई थी। 27 अगस्त में वह अपनी पत्नि को उसके मायके मिलवाने के लिए लेकर आया था। लेकिन जब 2 सितंबर को वो अपनी पत्नी को वापस लेकर जाने लगा तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी अंकित के साथ भाग गई।
सचिन ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी गहने और 50 हजार रुपए नकदी ले कर गई है। सचिन ने गोपी नाम के शख्स पर भी आरोप लगाए कि गोपी ने दोनों की भागने में मदद की है। पुलिस ने गोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महिला को काबू कर लिया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि वो 3 साल से अंकित ने प्यार करती है लेकिन उसके परिजनों ने जबरदस्ती उसकी शादी सचिन से कर दी।
महिला ने बताया कि 2 सितंबर को वो अकेली पिहोवा से मोहाली गई थी और वहां जाने के बाद अंकित में फोन करके बुलाया था। इतने दिनों से वह हाईकोर्ट से प्रोटेक्शन लेकर किराए पर रह रहे थे। विवाहिता के अनुसार वह अंकित के साथ ही रहना चाहती है।